गिरडीह, जून 25 -- बगोदर/गिरिडीह। नाइजर में अपह्वत बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों का अभी सुराग मिल भी नहीं पाया है कि इस बीच झारखंड के 15 प्रवासी मजदूरों के दुबई में फंसे होने का मामला सामने आया है। दुबई में फंसे मजदूरों में 4 गिरिडीह जिले के बगोदर और डुमरी प्रखंड के शामिल हैं। मजदूरों ने बुधवार को सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर वहां फंसे होने की बात की जानकारी दी है। साथ ही सरकार से सहयोग की अपील की है। मजदूरों के वहां फंसे होने की सूचना मिलने पर उनके परिजन भी परेशान हैं। मजदूरों के द्वारा सोशल मीडिया में वायरल किए गए वीडियो में कहा है कि वे टावर लेन में काम करने दुबई गए थे। तीन महीने से मजदूरी नहीं मिली है। इससे खाने - पीने को लाले पड़े हुए हैं। जिस डेरा में रहते हैं उसके मालिक के द्वारा भी किराये की मांग की जा रही है। किराया नहीं देने प...