रामगढ़, जनवरी 22 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। साईबर अपराध थाना रामगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए साईबर ठगी के एक संगठित गिरोह का खुलासा किया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जांच में 46 लाख 23 हजार 901 रुपये के अवैध लेन-देन का पता चला है। मंगलवार को रूबी खातून उम्र लगभग 38 वर्ष पति मो० इसराफिल अंसारी, ग्राम जमुआ, पो० करमा, थाना मांडू कुज्जू जिला रामगढ़ ने साईबर अपराध थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि अबु तालिब, सरफराज उर्फ सोनु एवं अन्य लोगों ने गिरोह बनाकर उन्हें और उनकी तीन गोतनियों को धोखे में रखा। आरोप है कि सभी के नाम से इंडियन ओवरसिज बैंक की मरार शाखा में खाते खुलवाए गए और एक-एक नया जियो सिम लिया गया। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने विश्वासघात करते हुए उनके बैंक खाते और सिम अपने पास रख लिए और उनका ...