हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के कार्यों को तय समय पर पूरा किया जाए। पाइप लाइन बिछाने को खोदी गई सड़कों को एक सप्ताह में दुरुस्त करें। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में वर्तमान में संचालित सभी योजनाओं में कार्य समय पर पूरा किया जाए। प्रत्येक कार्य की समय सीमा निर्धारित हो। इन योजनाओं के तहत जो पाइपलाइन सड़क काटकर व तोड़कर डाली गई हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है, उसे ठीक करें। डीएम ने विकासखंडवार योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिशासी अभियंता अपनी-अपनी योजनाओं की कार्य सूची अपर जिलाधिकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएं। उन्होंन...