मुजफ्फरपुर, मई 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निर्माणाधीन मिठनपुरा नाले के प्रोजेक्ट पर ग्रहण लगते दिख रहा है। करीब पौने चार किमी लंबे नाले के अंतिम छोर पर 79 मीटर निजी जमीन मिलने के बाद हालात बदल गए हैं। मुशहरी सीओ की रिपोर्ट में निजी जमीन होने का मामला सामने आया है। इसके पूर्व नाले की जमीन पर अतिक्रमण के आरोप लगे थे। साथ ही निजी जमीन होने का भी दावा हो रहा था। विवाद के बीच सीओ के स्तर पर हुई स्थल मापी में निजी जमीन की पुष्टि हो गई। बदले हालात में अब नाले का निर्माण कार्य कैसे पूरा होगा, इसको लेकर तकनीकी पेंच खड़ा हो गया है। समीक्षा में यह सच्चाई सामने आने पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने स्थल निरीक्षण कर बुडको के परियोजना निदेशक को विस्तृत प्रस्ताव देने को कहा है। दरअसल, करीब छह साल पुराने प्रोजेक्ट के तहत मिठनपुरा से नारायणपुर दिघरा तक ब...