वाराणसी, अगस्त 18 -- सारनाथ, संवाददाता। फरीदपुर रिंगरोड के पास स्थित ब्लू स्टार पेइंग गेस्ट हाउस में ठहरी युवती की तबीयत रविवार को अचानक खराब हो गई। युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं साथ आए युवक को सारनाथ पुलिस ने हिरासत में लिया है। ब्लू स्टार पेइंग गेस्ट हाउस में मिर्जापुर का युवक और युवती रुके थे। रविवार को अचानक युवती की तबीयत बिगड़ने पर युवक उसे लेकर आशापुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचा। वहां युवती की हालत देख अस्पताल के कर्मचारियों ने 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, हिरासत में लिए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों के परिजनों को भी पुलिस ने बुलवाया है। उधर एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह गेस्ट हाउस पहुंचे और वहां के रजिस्टर जब्त कर लिए। कर्मचारियों से पूछताछ भी की।...