मुूख्य संवाददाता, दिसम्बर 7 -- Sex Racket in PG: यूपी के आगरा के धांधूपुरा के पास नगला डीम (एकता) स्थित द ताज पेइंग गेस्ट हाउस में देह व्यापार का अड्डा और सेक्स रैकेट चल रहा था। तीन महीने पहले महुआखेड़ा निवासी अनिल ने गेस्ट हाउस तीस हजार रुपये महीने पर किराए पर लिया था। एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा ने फोर्स के साथ गेस्ट हाउस पर छापा मारा। गेस्ट हाउस संचालक अनिल कुमार और एक महिला को पकड़ा गया। महिला देह व्यापार के लिए युवतियों और किशोरियों को लेकर आया करती थी। पुलिस को देह व्यापार के अड्डे की सूचना प्रयागराज के एनजीओ फ्रीडम फर्म ने दी थी। एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा को कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को पहले द ताज पेइंग गेस्ट हाउस को देखा। दो सिपाहियों को ग्राहक बनाकर गेस्ट हाउस में भेजा गया। दोनों सिपाहियों से तीन हजार रुपये...