नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- Motorola Edge 70 अब भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। कंपनी ने Flipkart पर इसकी डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है, जहां मोटोरोला ने इसकी खासियत को टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन बेहत स्लिम फॉर्म फैक्टर के साथ आएगा और इसकी मोटाई पेंसिल से भी कम होगी। इसके अलावा, कंपनी ने भारतीय वेरिएंट के कलर ऑप्शन्स का भी खुलासा कर दिया है। बता दें कि इसे नवंबर में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था और अब यह फोन भारत आ रहा है। चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर.Motorola Edge 70 के कलर ऑप्शन मोटोरोला एज 70 के ऑफिशियल टीजर से इसका डिजाइन सामने आ गया है। कंपनी ने एक टीजर इमेज के जरिए बताया कि यह फोन 5.99 एमएम स्लिम प्रोफाइल के साथ आएगा, जो इसे पेंसिल से भी पतला बनाता है। कंपनी ने...