नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Xiaomi UltraThin Magnetic Power Bank: अक्सर कई लोगों को अपने गैजेट्स जैसे कि स्मार्टफोन, ईयरबड्स और वॉच को हमेशा चार्ज रखने के लिए पावरबैंक लेकर चलने पड़ता है, लेकिन कई पावरबैंक इतने भारी और मोटे होते हैं, जिससे इन्हें कैरी करने में परेशानी होती है। शाओमी ने इस समस्या का समाधान कर दिया है। शाओमी अपना नया पावरबैंक लेकर आ गया है, जो न केवल हल्का फुल्का है बल्कि मोटाई में पेंसिल से भी पतला है। हम बात कर रहे हैं शाओमी के अल्ट्राथिन मैग्नेटिक पावरबैंक की। दरअसल, शाओमी ने चुपचाप अपने अल्ट्राथिन मैग्नेटिक पावरबैंक की उपलब्धता को एशिया से बाहर बढ़ा दिया है। मैग्नेट वाला यह वायरलेस पावरबैंक सबसे पहले जापान में लॉन्च हुआ था, और अब यूरोप के और भी बाजारों में यह खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। चलिए इसकी कीमत और खासियत पर एक नजर...