सहारनपुर, जुलाई 30 -- सहारनपुर। खेल दिखाने के नाम पर राहगीरों से मोबाइल और पैसे ठगने वाले गिरोह का थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ मोबाइल फोन, एक पेंसिल और ठगी में इस्तेमाल की जाने वाली रस्सी बरामद की है। पुलिस लाइन में मंगलवार को जानकारी देते हुए एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आठ जुलाई को फतेहपुर निवासी शाहनवाज ने थाने में तहरीर दी थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसे खेल के बहाने झांसा देकर मोबाइल और Rs.500 रुपये ठग लिए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर पैन्चो रिसोर्ट के पास से चार आरोपियों सोनू निवासी नवादा रोड, अजीम निवासी देहरादून चौक, नौशाद निवासी सड़क दूधली और साकिर उर्फ मुन्नू निवासी दाबकी जुनारदार को गिरफ्तार कर लिया...