जौनपुर, जुलाई 16 -- जौनपुर, संवाददाता। वित्त विधेयक के माध्यम से पेंशनरी नियम में किए गए बदलाव से सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के लोगों में आक्रोश है। इसे लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या मे पेंशनर्स एवं शिक्षक सात सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिए। इस दौरान पेंसनरी नियम में किए गए बदलाव को वापस लेने, आठवें वेतन आयोग के गठन का गजट नोटीफिकेशन पेन्शनर्स के टर्मस रिफरेन्स के उल्लेख सहित जारी करने, पेंशनर्स के महंगाई राहत का शासनादेश जारी करने समेत अन्य मांगें उठाई गईं। धरना सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सीबी सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की मांग पर सरकार की उदासीनता के कारण अनुस्मारक धरना-प्रदर्शन की स्थिति उत्पन्न हुई है। शिक्षक महासंघ एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार शुक्ला...