नैनीताल, जनवरी 19 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड नियमित एवं वर्कचार्ज कर्मचारी संघ, लोक निर्माण विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने पेंशन से बाहर किए जाने संबंधी शासनादेश के विरोध में सोमवार को तल्लीताल डांट स्थित गांधी चौक पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने शासनादेश को कर्मचारी विरोधी बताते हुए इसकी होली जलाकर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि वर्ष 1980 से 2025 तक सेवाएं देने वाले अनेक सेवानिवृत्त कर्मचारियों और मृतक आश्रितों को आज तक न तो नियमितीकरण का लाभ मिला और न ही पेंशन एवं अन्य देयकों का भुगतान किया गया है। इससे प्रभावित परिवार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। संघ के मुख्य संयोजक गिरीश जोशी ने बताया कि 16 जनवरी 2026 को एक शासनादेश जारी किया गया है, जिसके तहत नियमित और वर्कचार्ज कर्मचारियों को पेंशन के दायरे से...