देवघर, जुलाई 3 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा कोलियरी अतिथिशाला में सोमवार को सीएमपीएफ (कोल माइन्स प्रॉविडेंट फंड) की ओर से 'प्रयास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष पहल का उद्देश्य सेवानिवृत्त कोयलाकर्मियों की पेंशन व भविष्य निधि से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान करना और लंबित मामलों को पूरी तरह खत्म करना है। कार्यक्रम में सीएमपीएफ देवघर के सहायक आयुक्त एसएन प्रसाद अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने कोलियरी क्षेत्र के सेवानिवृत्त कर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और मौके पर ही समाधान की दिशा में कार्रवाई शुरू की। बताया कि पुराने लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है। दस्तावेजों की कमी जैसे कारणों को चिह्नित कर उन्हें समयबद्ध रूप से पूरा कर लाभुकों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में 10 से 1...