धनबाद, दिसम्बर 17 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। विभिन्न विभागों से अवकाश प्राप्त पेंशनधारियों ने बुधवार को जगत जननी मां दुर्गा मंदिर छठ तालाब, गोविंदपुर परिसर में पेंशन दिवस मनाया। अध्यक्षता सुशांत कुमार पांडेय, संचालन राजकुमार मिस्त्री एवं धन्यवाद ज्ञापन दिनेश कुमार राय ने किया। विषय प्रवेश कराते हुए पूर्व डीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि डीएस नाकारा के सम्मान में प्रतिवर्ष 17 दिसंबर को पेंशन दिवस मनाया जाता है। उन्होंने पेंशनभोगियों के अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष किया था। यह दिवस 1982 में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले की याद दिलाता है। मुख्य अतिथि पूर्व डीडीओ उमेश चंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पेंशन सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार देती है। मौके पर शीला कुमारी, रामाश्रय प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद शर्मा, रफीक अंसारी, रामविलास पांड...