अल्मोड़ा, दिसम्बर 22 -- अल्मोड़ा। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि हड़ताल के दिन हुए समझौते के बाद वित्त अधिकारी की ओर से सर्विस बुको का सत्यापन करने के बाद भी पेंशन प्रकरणों के निस्तारण के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शिक्षकों ने विभाग पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया। लिखित समझौते के अनुसार कार्रवाई करने को मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह मेहरा ने कहा कि 11 जनवरी तक निस्तारण नहीं होने पर शिक्षक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...