पिथौरागढ़, नवम्बर 4 -- पिथौरागढ़। सीमांत में पेंशनरों की पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए कोषागार विभाग आगामी राज्य स्थापना दिवस यानि नौ नवंबर तक शिविर लगाएगा। मंगलवार को मुख्य कोषाधिकारी दीपक जोशी ने बताया कि कल छह नवंबर को विकास भवन सभागार में शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान पेंशन स्वीकृति, पारिवारिक पेंशन प्रारंभ करने में ओन वाली कठिनाईयों, पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र को डिजिटल माध्यम से जमा करने, साइबर धोखाधड़ी आदि के बारे में बताया जाएगा। बताया कि निर्धारित तिथि को सुबह 11 से दो बजे तक शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...