फतेहपुर, दिसम्बर 7 -- फतेहपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में पेंशन शहीद स्व. रामाशीष सिंह की शहादत दिवस को पेंशन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। जिला संयोजिका असफिया मजहर के नेतृत्व में पेंशन विहीन शिक्षक, कर्मचारियों ने पटेल नगर चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही कैंडल जलाकर उन्हे श्रद्धांजलि दी। विमलेश कुमारी ने कहा कि वह जिस आंदोलन में शहीद हुए हैं उसको जारी रखते हुए पुरानी पेंशन बहाल कराई जाएगी। बाबूलाल पाल ने कहा कि पेंशन कर्मियों का संवैधानिक हक है जिसे लेकर ही दम लिया जाएगा। इस मौके पर विनीता मौर्य, देवेन्द्र पाण्डेय, महेंद्र मौर्य, प्यारेलाल, मुकेश मौर्य, उदित सचान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...