महाराजगंज, दिसम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने जिले में पेंशन आंदोलन के प्रतीक व पेंशन शहीद कहे जाने वाले डॉ. रामाशीष सिंह की नवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। गांधी प्रतिमा के पास आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली के लक्ष्य को दुहराया। कहा कि डॉ. रामाशीष सिंह की शहादत को व्यर्थ नहीं होने दिया जाएगा। अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर अटेवा इकाई ने पेंशन शहीद डॉ. रामाशीष सिंह की नवी पुण्यतिथि को पेंशन शहीद दिवस के रूप में मनाया। जिला परिषद मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने उनके संघर्ष को याद करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन को तेज करने की आवश्यकता बताई। प्रदेश संगठन मंत्री राजेश...