प्रयागराज, जुलाई 5 -- प्रयागराज। कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट इम्पलॉइज एंड वर्कर्स के राष्ट्रीय संगठन सचिव तथा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडेय ने कहा कि सरकार पेंशन व्यवस्था समाप्त करना चाहती है। भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण, मध्य केंद्रीय क्षेत्र में शुक्रवार को नौ जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल पर विभिन्न ट्रेड यूनियनों के साथ बैठक में कहा कि सरकार पेंशन समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। हड़ताल क्यों है जरूरी और इसके मुद्दों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सुभाष चंद्र पांडेय ने आठवें वेतन आयोग के शीघ्र गठन, टर्म्स ऑफ रिफ्रेंस जारी करने, फाइनेंस एक्ट 2025 सीसीएस संशोधन विधेयक (पेंशन) को रद कर पुरानी पेंशन लागू करने, कोरोनाकाल में 18 महीने का रुका हुआ मंहगाई भत्ता अविलंब देने तथा करुणामूलक नियुक्तियों में पांच फीसदी क...