आगरा, अगस्त 7 -- जिले में प्रांतीय आहवान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को शिक्षकों ने अपनी 25 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्यप्रताप सिंह को सौंपा। इसमें मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने व शिक्षकों को कैशलेस सुविधा सहित अन्य मांगों को पूरा किए जाने की मांग की है। प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान सरकार लागातर शिक्षकों की मांगों की उपेक्षा कर रही है। सेवा सुरक्षा की धारा -21 की बहाली की मांग विगत दो वर्ष से संगठन द्वारा की जा रही है। चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गई तो जिले के शिक्षक 11 अगस्त को निदेशालय लखनऊ पर विशाल धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। इस दौरान शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...