सहरसा, जून 22 -- सहरसा, नगर संवाददाता। भाजपा विधायक डॉ आलोक रंजन ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पेंशन राशि को 4 सौ से बढ़ाकर 11 सौ रूपये करने के राज्य सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को प्राथमिकता दी है और यह निर्णय उसी सोच की एक प्रभावशाली अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय समाज के उन वर्गों जैसे वृद्धजन, विधवा महिलाएं और दिव्यांगजन के लिए सम्मानजनक जीवन की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है जो आर्थिक रूप से सबसे अधिक निर्भर हैं। जुलाई से यह नई व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी। यह सिर्फ एक वित्तीय मदद नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और मानवीय गरिमा को स्थापित करने की दिशा में राज्य सरकार का एक बड़ा और संवेदनशील प्रयास है। वृद्धजन हमारे...