पटना, जून 21 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में वृद्धि से जरूरतमंद लाभार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। यह कदम न केवल मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता और संवेदनशील सोच का प्रमाण है, बल्कि सामाजिक न्याय और कल्याणकारी शासन के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि वे बोलते नहीं, बल्कि करके दिखाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...