बेगुसराय, जून 21 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बड़ा निर्णय लेते हुए वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए प्रतिमाह कर दिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा लिया गया जो जनहित में समस्त बिहार को लाभान्वित करेगा। ये बातें स्थानीय विधायक कुंदन कुमार ने प्रेस बयान जारी कहीं। कहा कि इन मुद्दों को लेकर शून्यकाल प्रस्ताव, गैर-सरकारी संकल्प, निवेदन और विधानसभा में अनेक बार विभिन्न माध्यमों से गरीब गुरबों की आवाज को सदन में रखा गया। विधायक ने कहा कि उनके द्वारा मांग करते हुए कहा गया था कि जीवन-यापन के लिए Rs.400 जैसी मामूली राशि अपर्याप्त है। विधवा महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को गरिमा के साथ जीवन जीने के लिए समुचित आर्थिक सहय...