पटना, दिसम्बर 9 -- आरटीआई (सूचना का अधिकार) के तहत इस बात का खुलासा हुआ है कि बिहार और केंद्र सरकार के कई नेता एक साथ वेतन और पेंशन ले रहे हैं। जिसमें 8 नाम शामिल हैं। उनमें राज्यसभा सांसद और रालोमो चीफ उपेंद्र कुशवाहा का भी नाम शामिल है। जिस पर अब RLM चीफ ने सफाई दी है। उन्होने इस खुलासे को बेबुनियाद और तथ्य से परे बताया है। आठ नेताओं में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे और बिहार के वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, देवेश चंद्र ठाकुर, ललन कुमार सर्राफ, नितीश मिश्रा और संजय सिंह शामिल हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर लिखा कि बिहार विधानसभा/विधान परिषद के कुछ पूर्व सदस्यों के द्वारा पेंशन लेने के बारे मीडिया में अत्यंत ही बेबुनियाद और तथ्य से परे खबरें प्रकाशित/प्रसारित की जा रही है। सूचना के अधिकार के तहत दी गई एक अधूरी जानकारी को खबर का आ...