शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिला पंचायत की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत ममता यादव ने की। बैठक में जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं मूल बजट वर्ष 2025-26 क्रमशः 856051067 रुपये व 518707616 रुपये का अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा प्रस्तुत किया गया, जोकि सदन में सर्वसम्मति से पास किया गया। समाज कल्याण विभाग में वृध्दावस्था पेंशन गलत खातों में जाने के प्रकरण में भी जानकारी ली, जिसमें पाया कि दो करोड़ पेंशन वसूली में अभी तक मात्र 30 लाख रुपए वसूली ही विभाग कर सका है। जिसको लेकर वित्त मंत्री ने समाज कल्याण अधिकारी पर जमकर गुस्सा निकाली और मौके पर एलडीएम को तलब कर फटकार लगाई। उन्होंने सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक कर सोमवार चार बजे तक पूरे प्रकरण की रिपोर्...