सहरसा, जुलाई 12 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। पेंशन योजना में बढ़ोत्तरी के बाद मुख्यमंत्री द्वारा चिन्हित विद्यालय में होनेवाले संवाद कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में पेंशन धारी कार्यक्रम सुनने के लिये पहुंचे। पूर्व घोषित कार्यक्रम को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका अपने अपने क्षेत्र के पेंशन लाभार्थियों को लेकर चिन्हित विद्यालय पहुंचे। प्रधानाध्यापक द्वारा पेंशन धारियों को सम्मान के साथ बिठाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद कार्यक्रम को विभिन्न श्रोतों से सुनाया। पेंशन राशि में हुये लगभग तीन गुणा बढ़ोत्तरी होने से लाभार्थियों को चेहरे पर खुशी दिखी। पेंशन लाभार्थियों ने बताया कि पहले काफी कम राशि थी लेकिन बढ़ोत्तरी होने से थोड़ी सी राहत मिली है। कई पेंशन धारियों ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुये इस अभिय...