गढ़वा, दिसम्बर 27 -- मझिआंव। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उपायुक्त के निर्देशानुसार नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड एक से तीन तक के सभी पेंशन लाभुकों का दस्तावेज जांच शुक्रवार से शुरु की गई। उसमें वृद्धा पेंशन के लाभुकों का आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया कॉपी, दिव्यांग पेंशन धारी का दिव्यांग प्रमाण पत्र और विधवा पेंशन के लिए उनके पति का मृत्यु प्रमाण की जांच की गई। पहले दिन 85 लाभुकों के दस्तावेजों की जांच हुई। मौके पर सीआई धनलाल उरांव, कर्मचारी शैलेश कुमार, सीताराम बड़ाइक, सहायक विरेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...