गुड़गांव, दिसम्बर 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशनज वर्कर यूनियन की मंगलवार को महरौली रोड स्थित विश्राम गृह में शिक्षा शिविर आयोजित किया गया। इसमें गुरुग्राम सर्कल की यूनिट व सब यूनिटों के चुनें हुए पदाधिकारियों ने भाग लिया। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि 25 मार्च-2025 को वित्त विधेयक में संशोधन कर वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप 31 दिसंबर-2025 तक रिटायर हुए या होने वाले पेंशनर्स की पेंशन रिवीजन करने और न करने का अधिकार प्राप्त कर लिया है। जिसको लेकर पेंशनरों में भारी आक्रोश है। कॉरपोरेट घरानों और पूंजीपतियों के लाखों करोड़ के कर्जे को बट्टे खाते में डाल दिया गया है। टैक्सों को माफ किया जा रहा है। इससे आर्थिक असमानता चरम पर है। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म ...