औरंगाबाद, जून 21 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार सरकार के स्तर से शनिवार को पेंशन राशि में बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा का औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने स्वागत किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधवा, महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगों को हर महीने चार सौ रुपए मिलने वाली पेंशन को बढ़ाकर 11 सौ रुपए किए जाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा, महिलाओं और दिव्यांगजनों को अब हर महीने चार सौ रुपए की जगह 11 सौ रुपए पेंशन देने का निर्णय लिया गया है जो स्वागत योग्य है। यह पेंशन जुलाई महीने से मिलेगी और हर महीने की 10 तारीख को सभी लाभार्थियों के खाते में भेजना सुनिश्चित किया जाए...