नवादा, जुलाई 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी लाभुकों में पेंशन की राशि 400 से बढ़कर 1100 रुपए हो जाने की खुशी है। 11 जुलाई को जिले के सभी प्रकार का पेंशन पाने वाले लाभुकों के खाते में भेज दी गयी। इस रकम के लिए सभी लाभुकों को इंतजार था। अब उनकी खुशी दोहरी हो गयी है। सभी ने एक स्वर में बिहार सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आखिरकार सरकार ने हमारी सुधि तो ली और हमारे मन की मुरादें पूरी कर दी। इस राशि के मिलने के साथ ही सभी उन कार्यों को करने को उद्दत हैं, जो पैसे के अभाव में रूके पड़े थे। अनेक वृद्धों ने कहा कि वह अपना इलाज कराएंगे तो कुछ ने कहा कि कई दिन से रूकी पड़ी दवा लाएंगे। कुछ वृद्धजनों ने उत्साह में कहा कि पोता-पोती की कई दिनों से जारी मांग पूरी करेंगे। विधवा पेंशन की लाभुकों ने राशन की खरीदारी की बात कही। ...