कटिहार, अप्रैल 6 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि समाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को पेंशनधारियों ने प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत भवन में एक दिवसीय धरना देकर सरकार के प्रति आक्रोश जताया। इस दौरान पेंशनधारियों के द्वारा मुखिया अविनाश सिंह को ज्ञापन सौंपकर सरकार से पेंशन राशि बढ़ाने की मांग की गई। पेंशनधारियों ने बताया कि दूसरे राज्यों में बिहार की अपेक्षा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 15 सौ से 6 हजार के बीच मिलती है, लेकिन बिहार में यह राशि नहीं बढ़ने से वृद्ध, विधवा और दिव्यांग के जीवन यापन संकट भरा होता है। सरकारी उपेक्षा से वृद्ध, विधवा, विकलांगों में भारी आक्रोश पनप रहा है। कहा कि इस महंगाई के दौर में 4 सौ रुपए की राशि से दिन में दो बार चाय पीना भी संभव नहीं है तो लोग अपना गुजारा कैसे कर सकेंगे। मुखिया अविनाश सि...