पटना, जुलाई 11 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार ने दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा की पेंशन राशि में बढ़ोतरी कर सामाजिक कल्याण की दिशा में बड़ी पहल की है। उन्होंने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि पेंशन राशि बढ़ने से जहां आमलोगों में खुशी है, वहीं विपक्षी दलों के बीच निराशा का माहौल है। विपक्षी दलों के निराशा का कारण है कि एनडीए सरकार ने यह साबित कर दिया है कि सिर्फ ढोल पीटने से समाज का कल्याण नहीं होता, इसके लिए मजबूत इच्छाशक्ति होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...