सीवान, जुलाई 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि को लगभग तीन गुना बढ़ाकर बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के चेहरे पर चमक ला दी है। इससे जहां सीधे तौर पर इनको लाभ पहुंचा है। वहीं पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर देने से बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के घरवालों में भी काफी खुशी है। बढ़ी हुई पेंशन की राशि 1100 रुपये सीधे जिले के लाखों लाभार्थियों के खाते में जाएगी। इससे लाभुकों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से फायदा होगा। यह योजना न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाती है बल्कि उनके जीवन में सुरक्षा और सम्मान की भावना भी पैदा करती है। हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान बुधवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों ने पेंशन राशि बढ़ने पर...