पूर्णिया, अगस्त 11 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई राशि ने जलालगढ़ के गरीब, वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजन के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। रविवार को प्रखंड परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी ने की। इसमें पंचायत सचिव अंगद कुमार दास, कार्यपालक सहायक विकास कुमार शर्मा, मुखिया पति दिलीप कुमार शर्मा, अन्य कर्मी और बड़ी संख्या में पेंशनधारी लाभार्थी मौजूद रहे। बीडीओ ममता कुमारी ने कहा कि बिहार सरकार की नीति न्याय के साथ विकास पर आधारित है, जिसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को न्यायसंगत और समान अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सम्मानजनक जीवन का अवसर देना केवल सरकार की ही नहीं बल्कि समाज के हर व्यक्त...