साहिबगंज, फरवरी 7 -- मंडरो। पीएम जन मन आवास योजना एवं पेंशन योजना की राशि कथित रूप से गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। मामले को लेकर मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के सिमड़ा ग्राम की रेविका पहाड़िन, डोंडा ग्राम की गंगी पहाड़िन व शांति पहाड़िन ने संबंधित बैंक शाखा से अवैध निकासी करने को लेकर संबंधित लोगों पर केस दर्ज करने के लिए मिर्जाचौकी थाना में आवेदन दिया है। पीएम जन-मन आवास योजना एवं पेंशन योजना की लाभुकों का आरोप है कि जब खाता से राशि निकालने गया तो पता चला कि खाता में राशि ही नहीं है। इधर, थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गोड्डा जिला के बैंक का है। संबंधित शाखा प्रबंधक से आवश्यक जानकारी ली जा रही है। जांच के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगा। महिला आरोपी गिरफ्तार मंडरो। मिर्जाचौकी थाना के एसआई पवन यादव एवं महेंद्र सिंह ने महिला आरक्षी के सहयोग से एक ...