सहरसा, जून 17 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य पेंशन योजना में बढ़ोत्तरी करने की मांग को लेकर पंचगछिया पंचायत के लाभार्थियों ने पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन करते हुये प्रखण्ड कार्यालय पहुंचा। पूर्व प्रखण्ड प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता एवं युवा नेत्री मधु आनन्द के संचालन में सैकड़ो लाभुक पंचायत भवन से अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुये प्रखण्ड कार्यालय पहुंचा जहां बीडीओ रोहित कुमार साह ने वार्ता की। बीडीओ ने एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की जिसके बाद इस मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। पंचगछिया पंचायत के मुखिया रौशन कुमार सिंह ने इस मांग को मुख्यमंत्री तक भेजने की मांग की। मुखिया ने बताया कि इससे पूर्व पेंशन योजना में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर अधिकार यात्रा जहां निकाली गई थी वहीं पंचगछिया पंचायत के सभी...