नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। डीटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए करीब तीन साल पहले वर्ष 2022 में पास किया गया प्रस्ताव अब तक लागू नहीं हुआ है। इसके तहत करीब 18 हजार कर्मचारियों को भी अन्य कर्मियों की तरह केंद्र सरकार के नियमों के तहत पेंशन दी जानी थी। फिलहाल इनको ईपीएफओ के नियमों के तहत पेंशन के रूप में बेहद कम रकम मिलती है। ईपीएस 95 पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय बड़गूजर ने बताया कि 90 के दशक में कर्मचारियों से फॉर्म भरवाए गए थे कि उन्हें केंद्र सरकार के नियमों के आधार पर पेंशन चाहिए या ईपीएफओ नियमों के तहत चाहिए। अज्ञानता के कारण कुछ कर्मचारियों ने फॉर्म पर हस्ताक्षर कर दिए थे। जिन कर्मचारियों को केंद्र के नियमों के आधार पर पेंशन मिल रही है, उन्हें ज्यादा रकम मिलती है। इस संबंध में कर्मचारियों ने कई स...