मुजफ्फर नगर, मार्च 16 -- विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों ने रविवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और प्रदेश कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के आवास पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के 40 हजार से अधिक शिक्षकों की पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने के बाद भी अधिकारियों द्वारा की जा रही मनमानी से अवगत कराया। विभागीय अधिकारियों पर पेंशन योजना में अड़चन पैदा करने के भी आरोप लगाए। उन्होंने मंत्रियों से मामले के निस्तारण की मांग की है। विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षको ने रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को ज्ञापन दिया। इसमें अवगत कराया कि विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किए जाने में भौतिक तथ्यो से परे रख विभागीय अधिकारी गुमराह करने के प्रयास में ...