देवघर, नवम्बर 23 -- सारवां। प्रखंड के कुशमाहा एवं नारंगी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ रजनीश कुमार व सीओ राजेश कुमार साहा के देखरेख में किया गया। कुशमाहा में कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ रजनीश कुमार, बीएओ विजय देव व मुखिया खुशबू कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कुशमाहा में कुल 143 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें कल्याणकारी योजनाओ के 100, आय प्रमाण पत्र 4, जन्म प्रमाणपत्र के 4, जाति प्रमाण पत्र के 1, गारंटी सेवा 2011 से जुड़ी सेवाओ से संबंधित 8, नया राशनकार्ड के लिए 19, मृत्यु प्रमाणपत्र के 3 आवेदन जमा कराए गए। वहीं नारंगी पंचायत में सीओ राजेश कुमार साहा व प्रमुख के देखरेख में कार्यक्रम का संचालन हुआ। वहां कुल 302 आवेदन जमा कराए गए। जिसमें लोक कल्याणकारी योजनाओ से संबंधित 254, आय प्रमाण...