गोपालगंज, सितम्बर 10 -- सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से ही डीबीटी के माध्यम लाभुकों के खाते में भेजी राशि कलेक्ट्रेट के सभागार में एलईडी पर लाभुकों को दिखाया गया सीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जिले के लाभुकों को माह अगस्त 2025 की राशि बुधवार को प्राप्त हो गयी। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से ही डीबीटी के माध्यम लाभुकों के खाते में राशि भेजी। वहीं, जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में बुधवार को एक समारोह का आयोजन कर एलईडी स्क्रीन पर योजना के लाभुकों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पात्रता रखनेवाले लाभुकों के बैंक खाते में 1100-1100 रुपए भेजे गए हैं। राशि पाकर लाभुक काफी खुश ह...