नोएडा, मई 2 -- ग्रेटर नोएडा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के भौतिक सत्यापन को लेकर समीक्षा बैठक की। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सत्यापन कार्य पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सत्यापन में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा गलती को क्षमा नहीं किया जाएगा। कहा कि यदि किसी स्तर पर सत्यापन में गड़बड़ी या अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी और कार्रवाई होगी। इस दौरान अधिकारियों को पोर्टल अपडेट, लाभार्थियों के आधार व अन्य दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...