धनबाद, जुलाई 30 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के निर्देश पर पेंशन योजनाओं के लाभुकों के वार्षिक सत्यापन एवं लाभुकों के नाम विलोपित करने संबंधी कार्य के लिए जांच दल गठित करने की योजना है। इसके तहत बाघमारा प्रखंड प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संदर्भ में बीडीओ ने मंगलवार को पत्र जारी करते हुए लाभुकों की वर्तमान स्थिति की जांच के लिए अंकेक्षण दल गठित करने का आदेश दिया है। इस जांच दल में पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक के साथ-साथ कम-से-कम तीन वर्षों से पेंशन ले रहे दो लाभुक शामिल होंगे। पेंशन योजनाओं के लाभुकों के वार्षिक सत्यापन व विलोपित कार्य के लिए मानक आधार बनाकर जांच दल द्वारा पंचायत में लाभुकों के संबंध में जानकारी लेने के उपरांत सत्यापन सुनिश्चित किया जाएगा। आदेश में कहा गया है क...