प्रयागराज, सितम्बर 17 -- पेंशन में संभावित अंतर को लेकर पेंशनरों ने बुधवार को सांसद उज्जवल रमण सिंह को ज्ञापन सौंपा। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ पेंशनर्स एसोसिशन (एनसीसीपीए) के राष्ट्रीय सचिव सुभाष पांडेय व ऋषिश्वर उपाध्याय ने सांसद को बताया कि सरकार ने वित्त विधेयक के भाग (चार) में पेंशन रूल्स के वैद्यकरण को भी 25 मार्च और 27 मार्च को पारित करा लिया है l इस कानून से केंद्र सरकार को यह अधिकार मिल गया है कि वह सेवानिवृत की तारीख या वेतन आयोग की संस्तुतियों के लागू होने की तिथि के आधार पर पेंशन में अंतर कर सकती है। पेंशनरों ने एक निश्चित तिथि के पूर्व के पेंशनर्स को वैध पेंशन की देनदारियों से वंचित करने की भी संभवाना जताई l पेशनरों की शिकायत सुनने के बाद सांसद ने प्रधानमंत्री को अपनी आख्या के साथ पत्र भेज भी भेज दिया। सांसद ने पेंशनरों की सम...