जहानाबाद, जून 22 -- अब तक कुल 29275 दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाणीकरण किया गया है यूडी आईडी बनाने के लिए पंचायत स्तर एवं प्रखंड स्तर पर अधिक से अधिक कैंप का हो आयोजन जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार विधान परिषद की दिव्यांग जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सह विधान परिषद डॉक्टर प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी एवं सभी सदस्यों के द्वारा जहानाबाद जिला अतिथि गृह में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक का प्रमुख उद्देश्य जहानाबाद जिला अंतर्गत सभी दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ देना एवं उन्हें यदि किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तो उसका निराकरण त्वरित रूप से सम्बन्धित विभाग के द्वारा किया जाना रहा। बैठक में सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग माला कुमारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सश...