मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगम के सेवानिवृत कर्मियों के पारिवारिक पेंशन के समय विस्तार आदि को लेकर शनिवार को नगर विकास एवं आवास विभाग ने समिति गठित कर दी। अपर सचिव वर्षा सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति में चार अन्य सदस्य शामिल हैं। इसे निगमकर्मियों के आंदोलन का असर माना जा रहा है। बीते शुक्रवार को पारिवारिक पेंशन समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर निगमकर्मियों ने कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया था। नगर विकास एवं आवास विभाग के अवर सचिव राशिद इकबाल के मुताबिक प्रावधानों के तहत नगर निकायों के मृत या सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन, पारिवारिक पेंशन की राशि में वृद्धि और अवधि विस्तार के संबंध में संशोधन पर विचार करने के लिए विभागीय स्तर पर समिति का गठन किया गया है। इस बीच नगर निगम कामगार व कर्मचारी संघ के संयुक्त संघर्ष...