संतकबीरनगर, जून 24 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। ऑल इंडिया स्टेट पेंशनर फेडरेशन के तत्वाधान में पेंशन नियमावली में हो रहे भेदभाव को लेकर पेंशनरों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। मांग उठाई कि केंद्र सरकार द्वारा पूर्व पेंशनरों एवं वर्तमान पेंशनरों में भेद करने के अधिकार प्राप्त करने से केवल माननीय उच्च न्यायालय के विभिन्न निर्णय का उल्लंघन होता है। वहीं पेंशनरों के मध्य सातवें वेतन आयोग द्वारा प्रदत्त समानता भी समाप्त होने का जोखिम उत्पन्न हो गया है। इसलिए पेंशन योजना इस लक्ष्य के साथ आगे बढ़ानी चाहिए जिससे एक पेंशनर स्वावलंबी स्वतंत्र एवं स्वाभिमान से इस स्तर का जीवन व्यतीत कर सके जैसा की सेवानिवृत्ति के पूर्व व्यतीत कर रहा था। संघ के लोगों ने मांग किया कि इस मामले को पुनर्विचार करते हुए ऐसी व्यवस्था करने का कष्ट करें जि...