मुंगेर, जून 23 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने हलीमपुर गांव में ग्रामीणों के साथ एक बैठक की, तथा बैठक में नीतीश द्वारा चलाए जा रही जन कल्याण योजनाओं से अवगत कराया। मुनीलाल मंडल ने पेंशनरों को बधाई दी। तथा कहा कि सरकार ने अब आप लोगों की मांगों को पूरा कर दिया है। आपकी मांगों में 400 से बढ़ाकर Rs.1100 पेंशन की राशि देने का वायदा की है। सीएम नीतीश कुमार की यह पहल स्वागत योग्य है। उन्हें वोट नहीं वोटरों की समस्याएं दूर करने की चिता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 राशि की जगह 1100 राशि पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को...