लखनऊ, अप्रैल 23 -- पेंशन में बदलाव से नाराज सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिशन और उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के सदस्यों ने मंगलवार को कर्मचारी नेता स्व. बीएन सिंह प्रतिमा स्थल पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिशन के अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भारत संघ बनाम एस-30 पेंशनर्स एसोसिएशन में दिये अपने फैसले में कहा है कि भारत सरकार को सेवानिवृत्त की तिथि के आधार पर पेंशनर्स में भेद करने का कोई अधिकारी नहीं है। इस मौके पर महामंत्री ओपी त्रिपाठी, डा. आरपी मिश्रा, डा. आरके त्रिवेदी सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...