बरेली, नवम्बर 21 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। जिले में विधवा पेंशन से जुड़ी गड़बड़ियों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसएसपी ने बताया कि डीएम के निर्देश के बाद एसआईटी का गठन कर दिया गया है। एसपी साउथ के पर्यवेक्षण में सीओ आंवला व एसएचओ आंवला की समिति को एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है। एसडीएम आंवला की रिपोर्ट में विधवा पेंशन की अनियमितता सामने आई है। आंवला तहसील की महिलाओं की फर्जी तरीके से विधवा पेंशन वर्ष 2021 में शुरू हुई थी। इन लोगों के सत्यापन करने वाले कर्मचारियों का रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। एसआईटी के गठन के बाद अब जांच में गति आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...