बोकारो, दिसम्बर 18 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सेवा निवृत्त कर्मियों की पेंशन से संबंधित लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से आगामी 22 दिसंबर को पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह पेंशन अदालत समाहरणालय के सभागार में दोपहर 12.30 बजे से प्रारंभ होगी। उप-महालेखाकार, झारखण्ड, रांची के परामर्श पर आयोजित की जा रही इस पेंशन अदालत में जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। उन्हें अपने-अपने कार्यालयों से संबंधित सेवा निवृत्त कर्मियों के लंबित पेंशन मामलों का अपडेट रिपोर्ट साथ लाने को कहा गया है। उपायुक्त अजय नाथ झा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पेंशन अदालत के दौरान मामलों का तथ्यपरक, गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि सेवानिवृ...