भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा कि पेंशनर अमरेंद्र झा अपने निजी स्वार्थ के लिए आये दिनों अखबारों में गलतबयानी कर विश्वविद्यालय प्रशासन पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उनके द्वारा पेंशनरों की संचिका मामले में अख़बारों में दिया गया बयान सत्य से परे व आरोप सरासर झूठा और गलत है। खुद अमरेंद्र झा गलत तरीके से ज्यादा भुगतान लिए हैं। इस मामले में उनसे रिकवरी का आदेश दिया गया है। इन्हीं कारणों से अमरेंद्र झा गलतबयानी कर रहे हैं। श्री झा व्यक्तिगत लाभ के लिए भ्रम फैलाते हैं और आये दिनों विश्वविद्यालय में बेवजह धरना प्रदर्शन करते रहते हैं। रजिस्ट्रार डॉ रामाशीष पूर्वे ने कहा कि यदि अमरेंद्र झा अपनी आदतों से बाज नहीं आएंगे और बेवजह...